श्री अमरापुर दरबार के संतों के द्वारा किया गया सिंधी शॉर्ट मूवी शराब है खराब पोस्टर विमोचन हुआ !

Listen to this article

शराब है खराब शॉट मूवी के पोस्टर का विमोचन हुआ श्री अमरापुर दरबार के संतों के द्वारा किया गया सिंधी शॉर्ट मूवी शराब है खराब पोस्टर विमोचन हुआ !जयपुर अमरापुर दरबार में संतो के कर कमलों द्वारा किया गया शराब है खराब सिंधी शॉर्ट मूवी का पोस्टर विमोचन। संत श्री मोनू जी महाराज, स्वामी मनोहर जी महाराज, एवं समस्त संत मंडली द्वारा दिया गया शुभाशीष। साथ ही निर्माता-निर्देशक रेखा धनकानी रमेश भगत एवं सिंधी शार्ट मूवी में कार्य करने वाले सभी कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया। संत श्री मोनू जी महाराज ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा सेहत के लिए हानिकारक होता है। वह हमारे शरीर को तो खराब करता ही करता है साथ ही हमारे घर की अर्थव्यवस्था सभी चीजों को खराब कर देता है। इसलिए शराब ही क्या किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करना चाहिए यह बात संत महापुरुष सदैव अपने वचनों में बताते रहते हैं। सदैव मनुष्य को अपने जीवन में अच्छे आचार विचार और सत्संग से एवं संत महापुरुषों के सानिध्य में रहना चाहिए।

(Visited 276 times, 1 visits today)