अलवर के दलित युवक के अपहरण और नंगा करके वीडियो बनाए जाने पर : और आज तो मुझे बहुत दुःख हो रहा है एक मैंने देखा अभी वीडियो, वीडियो तो मैं आपके सामने नहीं दिखा सकता हूं इतना खतरनाक है वो, पर पता नहीं प्रदेश में हो क्या रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है भई ये चिंता का विषय होना चाहिए प्रदेशवासियों के लिए। ये दलित लड़का, दलित, दलित लड़के को पूरा नंगा करके, किडनैप करके अलवर से बूंदी ले जाया गया, पूरा नंगा किया गया इसको और वीडियो आप हम देख नहीं सकते ,ये वीडियो देखें तो पता नहीं क्या दिमाग में उसकी रिएक्शन पैदा हो, इतना खतरनाक वीडियो है ये। मैंने मेरी लाइफ के अंदर ऐसा वीडियो पहली बार देखा है जिसमें इस प्रकार से हिम्मत कर जाए, हिम्मत कर जाए लोग कि किडनैप भी कर ले, पूरा नंगा करे पूरा और उसका वीडियो बनाए और घर वालों को भेज दे उसके, इतनी हिम्मत जिस प्रदेश में हो जाए आप बताइए उस प्रदेश का क्या हाल होगा चिंता लग गई है चिंता लग गई है, पूरा नंगा करके, पूरा वीडियो आ रहा है वीडियो कोई देख नहीं सकता उसको , ये डेढ़ साल बनाम पांच साल है ? अब डेढ़ साल में ये घटना होने लग गई है तो पांच साल आते आते पता नहीं क्या होगा प्रदेश के अंदर। ये चिंता का विषय होना चाहिए प्रदेशवासियों के लिए। धन्यवाद।
अलवर दलित युवक कांड को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का सरकार पर प्रहार
(Visited 19 times, 1 visits today)