आत्मनिर्भर एनजीओ एवं डाबर इडिया के संयुक्त तत्वावधान में ग़रीब परिवारों ( महिलाओं ) में पोषण से संबंधित उत्पादों का वितरण किया जा रहा है।एनजीओ के अध्य्क्ष मोहित माहेश्वरी ने ख़ास बातचीत में बताया की ये गतिविधि हर महीने ग़रीबी रेखा से नीचे के परिवारों और 5 साल तक के बच्चों में स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों ( डाबर इंडिया प्रोडक्ट) के वितरण् द्वारा की जा रही है।
लाभार्थी महिलाओं और बच्चों की ओर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। आगे भी इसी तरह की गतिविधियां निरंतर एनजीओ के द्वारा चलायी जायेगी।
(Visited 17 times, 1 visits today)