आप पार्टी की विशाल वाहन। रैली डॉ संजय बियानी।

Listen to this article

भव्य वाहन रैली के साथ शत-प्रतिशत मतदान एंव सही सरकार चुनने के लिए जनता को किया जागरूक जयपुर। विद्याधर नगर क्षेत्र से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने 16 नवम्बर को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया। जिसमें 70 से ज्यादा वाहनों के साथ पार्टी के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया। आप पार्टी को सर्पोट करने और इस वाहन रैली को और भी खास बनाने के लिए राष्ट्रीय कवि शहनाज हिन्दुस्तानी ने शिरकत की और आप पार्टी के उद्देश्यों और जनता के लिए कर्त्तव्यनिष्ठ होने की भावना से जनता को अवगत कराया। इस वाहन रैली का उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान करने और लकीर के फकीर न बनकर एक शिक्षित, सभ्य, सक्षम, पारदर्शी प्रत्याशी को चुनने के लिए जागरूक करना भी रहा। चुनाव में अब थोड़ा ही समय शेष रहा है और ऐसे में जनता द्वारा सही व्यक्ति चुनने से पहले इस बात पर भी ध्यान देना आवश्यक है की अधिक से अधिक मतदान हो ताकि बहुमत से सही राजनेता के हाथों में अगले पांच वर्षो के लिए कमान सौपी जा सके। चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने हेतू महिलाओं ने भी इस वाहन रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हनुमान मंदिर से आर्शीवाद लेकर प्रारंभ हुई वाहन रैली क्षेत्र के कई हिस्सों से गुजरी बियानी गर्ल्स कॉलेज से प्रारम्भ होकर नेशनल हैण्डलूम, मंदिर मोड सर्कील, विद्याधर नगर थाना, स्टेडियम, नींदड मोड, अल्का सिनेमा, खेतान हॉस्पिटल, चौमू पूलिया और आप पार्टी प्रधान कार्यालय अम्बाबाड़ी से पुनः बियानी कॉलेज प्रारगण से समाप्त हुई।रैली के दौरान डॉ.संजय बियानी अभिवादन करते हुए जनता से रूबरू हुए। और उन्होने कहा कि अगर समाज वास्तव में विकसित समाज का स्वपन देख रहा है तो आबादी को शिक्षा, स्वास्थय, पोषण, अधिकारों का संरक्षण, महिला सशक्तिकरण सभी क्षेत्रों में आगे लाना होगा। कुछ लोग मुझे कहते है की आपका मुख्य चुनावी एजेंडा क्या है? मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मुख्य एजेंडा है डेवलपमेंट ,विकास ,नजदीकी हॉस्पिटल , अच्छी एजुकेशन ,शानदार इंडस्ट्री व एम्प्लॉयमेंट और जहा तक धर्म का सवाल है मैं कहना चाहूंगा में भी बहुत धार्मिक हूं ,और धर्म वो है जिसे हम धारण करते है। और मैनें समाज में कुछ अच्छा और बड़ा करने के लिए धारण किया है।

(Visited 76 times, 1 visits today)