मुख्यमंत्री की दिल्ली में धुंआधार जनसभाएं आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ किया धोखा आप’ के कई नेता जेल में, कई जमानत पर बाहर भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली में विकास करेगी सुनिश्चित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नई दिल्ली/जयपुर, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है। दिल्ली देश की राजधानी है मगर यहां की स्थिति ‘दिया तले अंधेरा’ जैसी है। दिल्लीवासी अब इस अंधकारमय शासन से मुक्ति चाहते हैं और आने वाले चुनाव में ऐसे झूठे लोगों को सबक सिखाकर भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग चुनाव आने पर मदारी की तरह आते है और जनता को झूठे वादे और सपने दिखाकर भ्रमित करते हैं। श्री शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली के मुंडका और रिठाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गजेन्द्र दराल तथा श्री कुलवंत राणा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।
ईमानदारी और सादगी का ढोंग करने वालों ने बनाए शीशमहल मुंडका में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन से निकले थे, मगर भ्रष्टाचार में डूब गए। आप सरकार का क्लासरूम निर्माण के नाम पर 1,300 करोड़ रूपये का घोटाला, 65 हजार फर्जी लैब परीक्षण कर 300 करोड़ रूपये का घोटाला, 2,800 करोड़ रूपये का शराब घोटाला हर किसी के सामने है। घोटाले में उनके मुख्यमंत्री जेल भी गए। खुद अरविंद केजरीवाल ईमानदारी और सादगी का ढोंग करते थे, मगर करोड़ो रूपए खर्च कर अपने लिए शीशमहल बनवा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुशासन के कारण दिल्ली में आज प्रदूषण, टूटी सड़कों, सीवरेज के गंदे पानी, ट्रैफिक जाम और पेयजल की कमी की भारी समस्या है। आप आम आदमी पार्टी का पिछला घोषणा पत्र उठाकर देखिए कि उन्होंने कितनी घोषणाएं पूरी की। वहीं दूसरी ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वही करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकारें हैं जो लगातार विकास के कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 13 महीने पहले बनी हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के आधे से ज्यादा वादे पूरे कर दिए है। भाजपा की सरकार ने कभी कोरे वादों पर राजनीति नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार में दिल्ली को वह समृद्धि और विकास मिलेगा, जिसकी वह हकदार है।कार्यक्रम में सांसद पी.पी. चौधरी एवं भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।दिल्लीवासियों को मिलेगी ‘आप-दा’ से मुक्ति रिठाला विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्द मौसम में दिल्लीवासियों का उत्साह और गर्मजोशी बता रही है कि दिल्लीं का मौसम बदलने जा रहा है। दिल्ली को आप-दा से मुक्ति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ की जिस सीढ़ी की मदद से सत्ता तक पहुंची थी, उसका सच अब दिल्ली की जनता ने पहचान लिया है। इनके कई नेता आज भी जेल में हैं और कई जमानत पर बाहर हैं।
शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 10 साल में इतने घोटाले किए कि उनकी सूची बनाई जा सकती है। 28 हजार 400 करोड़ रूपये का जल बोर्ड घोटाला, 5,400 करोड़ रूपये का राशन वितरण का घोटाला, 4,500 करोड़ रूपये का डीटीसी बस की खरीदी में घोटाला, 500 करोड़ रूपये का बस में पैनिक बटन का घोटाला, 100 करोड़ रूपये वक्फ बोर्ड संपत्ति घोटाला जैसे घोटाले उनके भारी भ्रष्टाचार का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने यह संकल्प लिया है कि दिल्ली को विकसित करने और हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करके दिखाएगी। गिग वर्कर्स को 10 लाख रूपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। टैक्सटाइल वर्कर्स को 10 लाख रूपये तक का जीवन बीमा, 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा एवं 15,000 रूपये का टूलकिट प्रोत्साहन दिया जाएगा। निर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए 10,000 रूपये, 3 लाख रूपये तक का ऋण, 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एवं 10 लाख रूपये तक का जीवन बीमा दिया जाएगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 5 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाकर कुलवंत राणा जी जैसे ईमानदार, मेहनती और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता को विजयी बनाए।कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ किया धोखा भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री
(Visited 6 times, 1 visits today)