करने वाले भगवान श्री झूलेलाल कराने वाले भगवान श्री झूलेलाल चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर विराट सिंधु मेला 7 अप्रैल 2024 दिन रविवार स्थान सेक्टर 12 सामुदायिक केंद्र, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर समाज के लिए एक भव्य आयोजन सिंध का मेला अध्यक्ष महेश हरदासानी ने बताया गया कि इस मेले के कार्यक्रम में सिंधी समाज के 5000 लोग उपस्थित रहेंगे।
इसमें सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत व उसकी प्राचीन सभ्यता के बारे बताया जाएगा । इसके अलावा इस भव्य मेले में युवाओं के लिए म्यूजिक इवेंट , फूड इवेंट, बच्चों के लिए गेम जोन, व अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले के अंदर सिंधी समाज की प्रतिभाओं, मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा । विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी प्रसादी का आनंद लेंगे। इसके अलावा तरह-तरह की झांकियो के माध्यम से सिंधु सभ्यता और संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। समाज के संतों के सानिध्य में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए कई तरीके की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे इसके अलावा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के अंदर लकी ड्रा के माध्यम भी पुरस्कार दिए जाएंगे। देश के विभिन्न जगह से आए हुए कलाकारों के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी आप सभी से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाए।
7 अप्रैल को विराट सिंधु मेला। चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर।
(Visited 38 times, 1 visits today)