जेम सिनेमा मे 20 तारीख से होगी टाइगर की दहाड़
राजस्थानी फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की प्रेस वार्ता मे अभिनेता और निर्देशक अरविंद कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे मे विस्तृत बताया,, कि कैसे एक आम आदमी सिस्टम मे फंस कर गलत राह तो पकड़ लेता है,, मगर फिर भी वो समाज के प्रति अपने अच्छे कार्य कार्य नही छोड़ता है,, उन्होंने बताया कि इस फिल्म मे महान कोरियो ग्राफर् सरोज खान जी की जिंदगी का आखरी गाना है,, वही बड़े अदाकरो रंजीत, दीपशिखा , उपासना सिंह, राजू , दीपेंद्र, मान सिंह, कालू सिंह, हेमंत दीपक इत्यादि ने अपने अभिनय के जौहर दिखाये है,, इस मौके पर फिल्म के निर्माता हितेश, जस्मिंन सह निर्माता राज राठौड़, कार्यकारी निर्माता मनीष अग्रवाल, ब्रजेश पाठक, सतीश वर्मा ,लाइन निर्माता नरपत सिंह, पूजा टिवानी मेकअप आर्टिस्ट मुंबई सह निर्देशक अशोक, मौजूद रहे
(Visited 36 times, 1 visits today)