सदगुरु स्वामी टेऊंराम चौथ महोत्सव मासिक जन्म दिवस जयपुर :- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान में सोमवार 18 दिसंबर को प्रेम प्रकाश मण्डल के आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज का मासिक जन्म दिवस (चौथ महोत्सव) भक्ति भाव से मनाया जायेगा ।सुबह: 7 से 8:30, प्रार्थना, संतो का सत्संग शाम 4:30 से 6 तक भजन, सत्संग, चालीसा पाठ, जन्म साखी का पाठ गुरु प्रार्थना, सदगुरु टेऊंराम महिमा संकीर्तन, सतनाम साक्षी मंत्र जाप आरती, व प्रसाद वितरण किया जायेगा ।विशेष शाम: 5:30 बजे 56 भोग का थाल से सदगुरू टेऊराम बाबा को लगेगा भोग महाप्रसाद श्री मंदिर, समाधि स्थल पर फूलों का श्रृंगार एवम मुख्य द्वार पर रंगोली की सजावट भी की जाएगी ।श्री अमरापुर स्थान, जयपुर।
(Visited 12 times, 1 visits today)