150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र जयपुर

Listen to this article

की बात*सिविल लाइंस में 150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान*विधायक गोपाल शर्मा ने सहकारिता मंत्री गौतम दक, पूर्व विधायक हेमराज मीणा, अतिरिक्त महाधिवक्ता गुरचरण सिंह गिल के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात*जयपुर, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 117वें संस्करण पर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 54 में प्रेम नगर, गुर्जर की थड़ी स्थित बूथ संख्या 207 पर सामूहिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक हेमराज मीणा (बारां), राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व अध्यक्ष एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता गुरचरण सिंह गिल, पूर्व मेयर निर्मल नाहटा ने एक साथ पीएम मोदी की मन की बात सुनी।कार्यक्रम संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के बाद में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के 150 वरिष्ठतम कार्यकर्ताओं को सहकारिता मंत्री और विधायक गोपाल शर्मा ने सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 54 के सभी बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया।स्थानीय पार्षद अंशु शर्मा ने बताया कि विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में मन की बात के हर एपिसोड का आयोजन नई थीम आधारित कार्यक्रम के साथ किया जाता है।कार्यक्रम में श्याम नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, जिला मंत्री राजेश तांबी, पार्षद एवं जिला मंत्री रेखा राठौड़, पार्षद राजेश कुमावत, पवन शर्मा नटराज, रवि प्रकाश सैनी, हेमेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, पार्षद प्रत्याशी मीना मीणा, मनोज रावत, करणीलाल शर्मा, सुखदेव गुप्ता, अमृता दीपेश शर्मा, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, रामावतार वैदवाल, निखिल वर्मा, आलोक जैन, पूर्व पार्षद अखिलेश दुबे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

(Visited 9 times, 1 visits today)