सिंधी एकता मंच जयपुर के पदाधिकारी की पुलिस प्रशासन से वार्ता आज सायं 4:15 बजे सिंधी एकता मंच के मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर विधानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण कृपलानी, महासचिव दिलीप बचानी, संगठन महासचिव दौलत त्रिलोकानी, रमेश मोटवानी व अन्य सदस्य काफी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में आकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ललित शर्मा व उनके अधीनस्थ एसीपी,व दो थाना अधिकारी जो मानसरोवर थानों से थे उनके सम्मुख दिव्या मोहनानी आत्महत्या के केस के बारे में विस्तृत में चर्चा हुई और सिंधी एकता मंच के पदाधिकारी ने माननीय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से निवेदन किया कि इस संपूर्ण केस की जांच निष्पक्ष और तीव्र गति से की जाए तथा जो भी दोषी हो उन्हें सजा दिलाई जाए इस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पूरा विश्वास दिलाया कि वे तथा उनकी पूरी टीम इस केस में बिना किसी दबाव के निष्पक्ष रूप से जांच करेंगे तथा जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर समाज के दीवान रावतानी, विजय हरलानी, प्रदीप मोटवानी, मनोज लोकवानी, नारायण सेवानी, करण अलवानी सहित कहीं गणमान्य लोग रहे उपस्थित
सिंधी एकता मंच के पदाधिकारी ने करी पुलिस प्रशासन से वार्ता
(Visited 75 times, 1 visits today)