शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

Listen to this article

जयपुर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सांगानेर ग्रामीण, जयपुर रिश्वत राशि 4000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जयपुर, दिनांक 14.05.2025।ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जयपुर नगर द्वितीय, द्वारा आज कार्रवाई करते हुये आरोपी सुरेन्द्र कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर ग्रामीण जयपुर 4000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर नगर द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड अपलोड करने हेतु यूडाईस कोड आवेदन पत्र को संशोधित कर जारी करने की एवज में परिवादी से 15000 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था व दबाव बनाकर परिवादी से 10,000 रूपये पूर्व में व 1000 रूपये सत्यापन के दौरान प्राप्त कर लिये।
जिस पर एसीबी जयपुर रेंज द्वितीय उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरवीजन में ए.सी.बी. जयपुर नगर द्वितीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में आज मय श्री छोटीलाल पुलिस निरीक्षक एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेन्द्र कुमार कार्यवाही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सांगानेर ग्रामीण, जयपुर को 4000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

(Visited 16 times, 1 visits today)