पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू शुरू की गई पुलिस मित्र योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु श्री अमित कुमार बुडानिया पुलिस उपयुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशानुसार श्री नीरज पाठक अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त जयपुर पश्चिम व श्री अनिल कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सदर के मार्गदर्शन में श्री बलबीर सिंह कस्बा थानाधिकारी सदर द्वारा पुलिस मित्र योजना को मूर्त रूप देते हुए आज दिनांक 10 07 2024 को इलाका थाना सदर में 30 लोगों की पुलिस मित्रों की एक टीम तैयार की गई तथा इस टीम के सदस्यों को आज श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम द्वारा टी-शर्ट, लोअर, शूज तथा विशल भेंट किए गए तथा पुलिस मित्रों को उनके कार्यों दायित्व इत्यादि के संबंध में बताया गया । पुलिस मित्र अपने सामाजिक सरोकारों व दायित्व निभाते हुए मुकामी थाना पुलिस का कानून व्यवस्था ड्यूटी, जुलूस, प्रदर्शन,धार्मिक आयोजनों ,ट्रैफिक व्यवस्था ,सांप्रदायिक तनाव व अन्य सामाजिक आयोजनों में अपने कर्तव्यों का पुलिस बल के साथ मिलकर निर्वहन करेंगे । इन पुलिस मित्रों के कार्यों पर नियंत्रण व इनके मार्गदर्शन हेतु एक मार्गदर्शक मंडल का भी गठन किया गया है जिसमे इसी क्षेत्र के सीनियर सिटीजन व संभ्रांत नागरिक शामिल किए गए हैं । पुलिस मित्र अपने नए दायित्व को निभाने के लिए उत्साहित व तत्पर हैं । श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्री अनिल शर्मा द्वारा पूर्व में बगरू कस्बे में भी इसी प्रकार की पुलिस मित्रों की टीम तैयार कर पुलिस के साथ उन्हें जोड़कर उनसे पुलिस के कार्यों में सहयोग प्राप्त किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए तथा क्षेत्र में बार-बार होने वाली चोरियों व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता अर्जित हुई । इसी कड़ी में यह नई पहल आज पुलिस थाना सदर क्षेत्र में श्रीमान पुलिस उपाय महोदय पश्चिम जयपुर के द्वारा शुरू की गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू की गई पुलिस मित्र योजना
(Visited 19 times, 1 visits today)