जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।अब हिस्ट्रीशीटरो की खैर नहीं

Listen to this article

आज़ सुबह जयपुर वेस्ट पुलिस ने अलसुबह अलग अलग थानों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, चोर, नकबजन , एनडीपीएस और चेन, मोबाइल स्नैचर के यहाँ रेड की । इनकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की लगातार आसूचना मिल रहीं थी ऐसे में पुलिस ने निरोधात्मक गिरफ्तारी 170 bnss के तहत की है । ऐसे 42 लोगों की गिरफ्तारी की है । जयपुर पुलिस राइजिंग राजस्थान को लेकर पूरी तरह अलर्ट है । ऐसे सभी आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी और कार्यवाही जारी है ।

(Visited 12 times, 1 visits today)