पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर की बड़ी कार्रवाई।।जयपुर। पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर की बड़ी कार्यवाही। रामगंज में एटीएम तोड़कर एवं पासवर्ड नंबर लगाकर 15 लाख 19 हजार रुपए चुराने वाले गिरोह का 48 घंटे में किया खुलासा एटीएम से रुपए चोरी करने वाला रोहिताश कुमार को अलवर से वह उसका साथी रोहिताश सिंह को हरियाणा से किया गिरफ्तार मुलजिमानों के कब्जे से एटीएम से चोरी किए हुए 15 लाख 19 हजार रुपए किया बरामद। मुलजिमानो के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका चोरी किए हुए रुपए 15 लाख 19 हजार रुपए मय तीन कैसेट को बरामद किया गया है।
(Visited 43 times, 1 visits today)