चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

Listen to this article

> धौलपुर में कृष्ण मुरारी, हैड कानि. 11 पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर 4000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जयपुर दिनांक 03.04.2025।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर इकाई द्वारा. आज कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण मुरारी हैड कानि. 11 पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर 4000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी व परिवादी के पिताजी व बडे भाई के विरूद्ध पुलिस थाना सैपऊ में दर्ज मुकदमें में मदद करने एवं भविष्य में परेशान नही करने की एवज में 5000/- रूपये मांग करके परेशान करना एवं परिवादी के निवेदन करने पर 4000/- रूपये रिश्वत लेन पर सहमत होना, जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी धौलपुर के श्री सुरेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री कृष्ण मुरारी हैड कॉनि. 11 पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर को 4000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ए.सी.बी टीम की भनक लगने पर आरोपी ने रिश्वती राशि 4000/- रू को मौके पर कहीं फेंक दिया जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है।
एसीबी की अति. महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

(Visited 13 times, 1 visits today)