सदगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पंच दिवसीय 129 वा जन्मोत्सव भक्ति भाव से सम्पन्न

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर
*सदगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पंच दिवसीय 129 वा जन्मोत्सव भक्ति भाव से सम्पन्न*

*रक्त दान शिवर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित*
*जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रोशनी में सजा श्री अमरापुर स्थान*

जयपुर । आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 129 वां पंच दिवसीय जन्मोत्सव भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ । प्रातः काल की पावन वेला में नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन भजन सत्संग संकीर्तन के पश्चात पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में रखे गए ग्रंथ गीता के पाठों का भोग परायण हुआ। संत महात्माओं द्वारा गुरु देव के विग्रह के समक्ष 129 दीप प्रज्वलन कर महाप्रसादी का भोग लगा मंगल बधाई गीत गाए गए।इस आनंदोत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया जिस में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु का प्रसाद चखा। जन्मोत्सव के समापन के अवसर पर
सेवा कार्य के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिस में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समाधि स्थल एवं श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से शृंगारित कर परिसर में आकर्षण रंगोली बनाई गई। जन्मोत्सव के शुभ मंगल दिवस पे श्री अमरापुर स्थान पर दीपावली पर्व की तरह सुंदर लाइट की सजावट भी की गई। संतो ने बताया कि पंच दिवसीय जन्मोत्सव पर सेवा भक्ति के गौशाला में गौ सेवा, बांगड़ अस्पताल में फल, बटुक ब्राह्मण भोज, विशाल कन्या भोज, संकीर्तन मंडली द्वारा भजन संकीर्तन… आदि अनेक सेवा कार्य एवं धार्मिक अनुष्ठान किया गया !!! *इसी तरह पंच दिवसीय सदगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज जन्मोत्सव भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ !

(Visited 22 times, 1 visits today)