राजपूत समाज ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का किया भव्य अभिनंदन, बेटियों को समान अवसर देने का किया आह्वान
जोधपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने दिया कुमारी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाज का कोई भी कार्य हो, वे उसे प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करेंगी।
दिया कुमारी ने जोधपुर से अपने पारिवारिक रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि उनके लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी समान अवसर दें और उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह जी , भायल विधायक हम्मीर सिंह जी , जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी जी , राघवेन्द्र सिंह जी , गोपाल सिंह जी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे,।