स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” के तहत वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article

*”स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” के तहत वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित*

*धरती का वृक्षों से श्रृंगार करने के साथ सड़क सुरक्षा हो हमारा ध्येय- श्री कुमावत*

जयपुर/बालोतरा, 20 सितम्बर। “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” और “एक पेड़ मां के नाम” हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय, बालोतरा में एक वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि “धरती का हो वृक्षों से श्रृंगार, सड़क सुरक्षा हमारा ध्येय”। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के 52वें जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।
इस अवसर पर कैलाश चौधरी का जन्मदिन कृष्णा सेवा समिति द्वारा घेवर का केक काटकर मनाया गया। कैलाश चौधरी ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने भी वृक्षारोपण किया और “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का संदेश दिया।
जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुई। सभी अतिथियों और विभागीय कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में 52 पौधे लगाए और उन्हें लोहे की जाली लगाकर सुरक्षित किया।
जिला परिवहन अधिकारी ने सभी से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री को विभाग की प्रगति और लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति नगर परिषद पारसमल भंडारी, कृष्णा सेवा संस्थान के धर्मेंद्र दवे, मालाराम बागरी, अमराराम सुन्देशा, चानणाराम बेरड़, गोविंद सिंह कालुड़ी, हितेश पटेल, खेताराम, पर्यावरण प्रेमी नरसाराम दाखों, धीरज देवासी, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक विजेश दायमा, यातायात सलाहकार गणेश धतरवाल, वासुदेव माली, पारसमल पटेल, मुकेश, श्रवण पुरी, भैराराम, पनाराम, उम्मेद, हिमताराम, खेताराम और अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
-0-

(Visited 15 times, 1 visits today)