जयपुर: बेगम परवीन सुल्ताना के सुरों से गुलजार हुई ‘अनहद’ की पहली शाम
जयपुर, 5/9/2025
शुक्रवार की शाम जयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आई, जब पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना ने अपनी जादुई गायकी से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को सुरों से भर दिया। राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “कल्चरल डायरीज” श्रृंखला के पहले कार्यक्रम “अनहद” ने शहर में शास्त्रीय संगीत की एक नई लहर शुरू की।
बारिश के बाद की खुशनुमा फिजाओं में बेगम परवीन सुल्ताना ने दर्शक जो श्रोता बने थे का अभिवादन करते हुए कहा, “बारिश का मौसम है, तो शुरुआत राग मेघ मल्हार से करते हैं।” उनके आलाप के साथ ही पूरा वातावरण संगीतमय हो गया और मेघ मल्हार की बूंदें सुरों की सरिता बनकर बहने लगीं। श्रोता देर तक उनकी तानों और आलाप में खोए रहे। इसके बाद, जब उन्होंने राग मिश्र पहाड़ी में “सैयां गए परदेस…” जैसी रचनाएँ गाईं, तो दर्शकों ने तालियों से उनका भरपूर साथ दिया। इसके बाद उन्होंने संत कबीर की रचना पेश कर सूफी बयार का अहसास भी दर्शकों को करवाया
बेगम परवीन सुल्ताना ने दर्शकों की डिमांड पर उनका प्रसिद्ध फिल्मी गीत- हमें तुमसे प्यार कितना पेश किया तो दर्शकों ने भी अपनी तालियों से उनका भरपूर साथ देते हुए उन्हें सम्मान दिया।
इस यादगार प्रस्तुति के दौरान ग्रैमी विजेता और प्रख्यात मोहनवीणा वादक पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट भी मौजूद थे। मंच पर एक साधिका और सामने एक शिल्पी का यह संगम, संगीत के प्रति समर्पण और सम्मान का एक दुर्लभ दृश्य था। परवीन सुल्ताना ने भट्ट की उपस्थिति को महसूस करते हुए अपनी प्रस्तुति में और भी अधिक भाव और चमक भर दी। यह दृश्य मानो दो महान कलाकारों के बीच की आत्मीयता को दर्शा रहा था वहीं सुधि दर्शकों में उस्ताद मोइनुद्दीन खां भी बेगम को सुनने पहुंचे।
बेगम परवीन सुल्ताना की गायकी को तबले पर मिथिलेश झा और हारमोनियम पर विनय मिश्रा की संगत ने और भी प्रभावशाली बना दिया। झा की थाप और मिश्रा की मधुर हारमोनियम ने लय और सुर का ऐसा अद्भुत संतुलन बनाया, जिसने पूरी शाम को एक संपूर्ण संगीतमय अनुभव बना दिया।
राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणी रियाड़ ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घोषणा की कि “अनहद” श्रृंखला अब हर महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित की जाएगी। स्पिक मैके की प्रवक्ता अनु चंडोक व हिमानी खींची ने बताया कि अहद श्रंखला के वैन्यू पार्टनर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अगली प्रस्तुति अक्टूबर में होगी, जिसमें प्रख्यात सितार वादक उस्ताद शुजात हुसैन खां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पवन जैन. संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
दर्शकों की दाद दी बेगम परवीन सुल्ताना ने
– बेगम परवीन सुल्ताना ने इस शाम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उपस्थित दर्शकों की दाद देते हुए कहा कि जयपुर के सुधि दर्शकों के कारण शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम जीवंत हैं, ऐेसे दर्शकों के बीच प्रस्तुति देते हुए कलाकार भी उर्जा से भर जाता है।