सांगानेर में विशाल कलश यात्रा बड़े धूम धाम से लवाजमे के साथ निकली

Listen to this article

श्री सांगाबाबा भोम्या जी महाराज के पावन पर्व पर मेला उत्सव के उपलक्ष्य में सांगानेर में विशाल कलश यात्रा बड़े धूम धाम से लवाजमे के साथ निकली
सांगानेर में स्थित सांगाबाबा भोम्या जी महाराज मंदिर पुजारी सत्येंद्र अजमेरा एवं शैलेन्द्र अजमेरा ने विधिवत पूजा अर्चना आरती कर विशाल कलश यात्रा को मंदिर से प्रारम्भ किया सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया इस विशाल कलश यात्रा में हाथी ऊंट घोड़े लवाजमा राजस्थान के मशहूर बैंड द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई मंदिर से प्रारम्भ होकर विशाल कलश यात्रा सीटीएस बस स्टैंड मुख्य बाज़ार अनाज मंडी नगर निगम रोड़ होते हुए सांगानेर स्टेडियम से सांगा सेतु रोड़ होते हुए राधावल्लभ मार्ग होते हुए सांगाबाबा मंदिर पहुंची इस विशाल कलश यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत सम्मान किया गया इस विशाल कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया एव मंदिर के भक्तों ने अपने हाथ में सांगाबाबा भोम्या जी महाराज के ध्वजा झंडे लेकर यात्रा में भाग लिया मंदिर पर सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं एव पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आज मंदिर में रात्रि जागरण होगा 30 अगस्त को सांगाबाबा भोम्या जी महाराज का विशाल मेले का आयोजन होगा प्रात दूध से अभिषेक 27 गावों से भक्त आयेंगे भक्ताई कार्यक्रम में भाग लेने आयेगे मेले का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में राजस्थान के मशहूर भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी

(Visited 56 times, 1 visits today)