कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ किया धोखा हमारी सरकार की कार्रवाई से पेपरलीक एवं फर्जीवाड़े की खुल रही कलई कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एसआई भर्ती पर दो साल तक कुछ नहीं किया
हमारी सरकार की कार्रवाई बनी आधार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने टोडारायसिंह में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया। हमारी सरकार पूर्ववर्ती सरकार के दौरान सरकारी नौकरी की भर्तियों में हुए पेपरलीक एवं फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछली सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा करके नौकरी लगने वाले पकड़े जा रहे हैं और उनकी कलई लगातार खुलती जा रही है।
शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पर हाईकोर्ट के फैसले के संबंध में कहा कि यह वर्ष 2021 की भर्ती थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस भर्ती के पेपरलीक को लेकर वर्ष 2023 तक कोई कार्रवाई नहीं की और युवाओं के साथ कुठाराघात किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के गठन के साथ ही हमने 16 दिसंबर को एसआईटी का गठन किया। जिसके परिणामस्वरूप एसओजी ने 56 ट्रेनी एसआई के साथ ही कई दोषियों को पकड़ा। हमारी सरकार की कार्रवाई ने इस फैसले का आधार बनाने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पेपरलीक के खिलाफ कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ तक पहुंच चुकी है। आगे और भी मगरमच्छ पकड़े जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान के युवाओं को कांग्रेस ने रूलाने का काम किया। हमारी सरकार में पिछले डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षाएं आयोजित कर समय पर युवाओं को नौकरियां दे रही है और हमने पूरे साल का परीक्षा कलैण्डर भी निर्धारित किया है।
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ किया धोखा
(Visited 23 times, 1 visits today)