*विधायक गोपाल शर्मा ने कल्याण धणी मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना टोंक/जयपुर (23 अगस्त, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को टोंक जिले के पवित्र तीर्थ स्थल डिग्गी धाम में कल्याण धणी मंदिर में हाजिरी लगाई। विधायक शर्मा ने मंदिर में विशेष राजभोग आरती में भाग लिया और भगवान कल्याण के दरबार में ढोक लगाकर दर्शन का लाभ प्राप्त किया। इस दौरान विधायक शर्मा केके साथ क्षेत्र के उत्साही कार्यकर्ताओं का जत्था भी मौजूद रहा।
आरती के उपरांत विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि कल्याण धणी भगवान का आशीर्वाद प्रदेशवासियों के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करे। धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था समाज को एकजुट रखने का एक मजबूत माध्यम है। शर्मा ने कहा कि डिग्गी कल्याण धणी मंदिर भगवान विष्णु के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। उन्होंने मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे भी इस पवित्र तीर्थ की यात्रा करें और कल्याण धणी के आशीर्वाद से अपने जीवन को समृद्ध करें।
*सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान*
मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विधायक शर्मा का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने शर्मा के नेतृत्व में समाजहित और क्षेत्रीय विकास के कार्यों की सराहना की। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, और उन्होंने कल्याण धणी के जयकारे लगाए।