गोपालन मंत्री ने राजलदेशर गोशाला का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article

गोपालन मंत्री ने राजलदेशर गोशाला का किया औचक निरीक्षण
जयपुर, 20 अगस्त। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बीकानेर प्रवास के दौरान बुधवार को चूरू जिले के राजलदेशर में स्थित श्री राजलदेशर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। मंत्री श्री कुमावत ने संचालकों को गौशाला में साफ-सफाई के साथ-साथ मवेशियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गौशाला की ओर से गोबर व गौमूत्र से बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन किया। साथ ही श्री कुमावत ने गौशाला परिसर में संचालित ट्रोमा सेंटर, बरसाती पानी के संचय के लिए बने कुंड, साहीवाल व थारपारकर गाय की नस्ल सुधार व उन्नत नस्ल के नंदी संवर्धन को देखा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गौशालाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गोपालन मंत्री श्री कुमावत ने खेत तलिया योजना व अमृत जल कुंड योजना के फोल्डर का भी विमोचन किया। इससे पहले गौशाला पहुंचने पर मंत्री श्री कुमावत का समिति के पदाधिकारियों ने दुप्पटा पहनाकर, शॉल ओढाकर व गोबर से बनी गोमाता की पेंटिंग देकर सम्मान किया।
इस मौके पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, गौशाला संचालन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मंगतमल पांडिया, राजस्थान गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित दाधीच, समिति के उपाध्यक्ष डॉ. हीरालाल सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री विष्णु प्रजापत, सह मंत्री श्री मुकेश श्रीमाल, श्री नंदलाल पाण्डिया, कोषाध्यक्ष श्री परमेश्वर फोगला, श्री रतनलाल बारूपाल, मांगीलाल प्रजापत, पूर्व मंडल महामंत्री मदन दाधीच, उपाध्यक्ष शिव भगवान सोनी, पार्षद पवन प्रजापत, कालूराम तंवर व पूनम सिंह आदि मौजूद रहे।

(Visited 14 times, 3 visits today)