जयपुर में 22 अगस्त से शुरू होगा 8th Caterers Expo 2025,

Listen to this article

जयपुर में 22 अगस्त से शुरू होगा 8th Caterers Expo 2025, देश-विदेश की कंपनियाँ होंगी शामिल

जयपुर।
राजधानी जयपुर में कैटरिंग सेक्टर का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। जयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति (रजि.) की ओर से आयोजित 8th Caterers Expo 2025 का भव्य उद्घाटन 22 अगस्त को होगा।

इस अवसर पर कई दिग्गज नेता और गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथियों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद मदन राठौड़, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और भाजपा के राजस्थान मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ शामिल होंगे।

समिति अध्यक्ष मनोज सेवानी ने बताया कि यह एक्सपो जयपुर और पूरे राजस्थान के कैटरिंग सेक्टर की श्रेष्ठता और नवीनतम ट्रेंड्स को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर होगा। इस आयोजन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियाँ हिस्सा लेंगी और कैटरिंग व होटल मैनेजमेंट से जुड़े आधुनिक उपकरण, मशीनरी, किचन इक्विपमेंट और ज़रूरत की छोटी से बड़ी वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएँगी।

आयोजकों का दावा है कि यह जयपुर का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कैटरिंग व्यवसाय का आयोजन होगा, जो उद्योग से जुड़े लोगों को एक ही मंच पर लाकर नई दिशा देगा।

समिति अध्यक्ष ने मीडिया जगत से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ और कैटरिंग सेक्टर में हो रहे बदलावों को आमजन तक पहुँचाएँ।

(Visited 64 times, 64 visits today)