सुखसागर उदासीन आश्रम में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Listen to this article

सुख सागर उदासीन आश्रम में महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन जी के परम सान्निध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व विधिवत अत्यंत हर्षोल्लास धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मध्यरात्री को हुए झूला अवतरण ने समस्त वातावरण को दिव्यता और उल्लास से भर दिया। श्रद्धालुओं ने नृत्य, भजन और कीर्तन के मधुर सुरों में लीन होकर बाल गोपाल का स्वागत किया जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दरबार के महंत साहब ने पधारे हुए सभी भक्तजनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी
साथ ही दरबार साहब में सतगुरु स्वामी बाबा गोबिंददास उदासीन जी का वार्षिक उत्सव भी पूरे श्रद्धाभाव से निरंतर जारी है। इस उत्सव की जानकारी देते हुए महंत साहब ने बताया कि भोग साहब दिनांक 17 को होगा, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति सत्संग, कीर्तन एवं आम भंडारे का आयोजन होगा।

(Visited 26 times, 26 visits today)