*श्री देवनानी ने गोविंद देव जी के दर्शन कर प्रदेशवासियों को दी श्री कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएँ*
*जन मानस की आस्था से भारत बनेगा विश्व में सिरमौर- श्री देवनानी*
*सनातन संस्कृति के संरक्षण में भागीदार बने*
जयपुर, 16 अगस्त।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को यहां श्री गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ दीं।
श्री देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार आज लाखों श्रद्धालु गोविंद धाम के दर्शन करने पहुँच रहे हैं, यह हमारी आस्था और सनातन संस्कृति की जीवंतता का प्रमाण है। यही संस्कृति राष्ट्रविरोधी शक्तियों को कमजोर करेगी और राष्ट्रहित को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत शीघ्र ही अपना प्राचीन गौरव पुनः प्राप्त कर विश्व में सिरमौर बनने जा रहा है, जिसके हम सभी सहभागी बन रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि “सनातन है तो हम हैं, सनातन के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।” अतः हमें पाठ्यक्रम, दर्शन, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक केंद्रों जैसे विविध माध्यमों से सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना योगदान देना चाहिए।
श्री देवनानी ने कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रविरोधी ताकतें भारत की प्रगति और विश्व नेतृत्व की राह में अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास कर रही हैं, किंतु गोविंद देव जी की कृपा और जनमानस की आस्था के बल पर हम इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करेंगे और भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे।