*उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के संदर्भ में आयोजित हुई बैठक*
जयपुर, 12 अगस्त। उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई जिसमें महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त समग्र शिक्षा अनुपमा जोरवाल, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) वासुदेव मालावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थिति हुए। बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री महोदया द्वारा निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये गएः-
1. समसा द्वारा माह जून में किये गये सर्वे / तकमीने अनुसार समसा के द्वारा 6,012 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाये जावे। इस बाबत प्रथम चरण में उपलब्ध बजट 50 करोड़ से 3033 केंद्रों की मरम्मत हेतु वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
2. इसके साथ ही शिक्षा विभाग समसा के द्वारा ही आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के तकमीने अनुसार 2365 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने अगले 4 महीनों में आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए।
3. उक्त कार्य को सुगमता से करवाये जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से समसा (शिक्षा विभाग) में जेईएन/एईएन की प्रतिनियुक्ति अथवा अतिरिक्त प्रभार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए
4. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के मुख्यालय में तत्काल प्रभाव से एसई/जेईएन/एईएन की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए।
5. वेदान्ता फाउंडेशन (नन्दघर ) की स्टेट हेड को निर्देश दिए गए कि विभाग द्वारा जुलाई महीने में उपनिदेशक कार्यालयों से प्राप्त सूचना अनुसार मरम्मत की आवश्यकता वाले 10497 आंगनबाड़ी केंद्रों में मरम्मत कार्य करवाते हुए नन्दघर के रूप में विकसित किये जाने हेतु कार्रवाई की जाए।
6. आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत एवं वहां अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने के लिए उप मुख्यमंत्री महोदया की तरफ़ से विधायकगण को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
7. जिला कलेक्टर्स को भी इसी प्रकार पत्र लिखने के निर्देश दिए गए कि जिलों में सीएसआर, डीएमएफटी, एसडीआरएफ फण्ड, सीएसआर से 4141 जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत/नवीन निर्माण का कार्य करवाया जाए एवं प्रथक से बजट आवंटन हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. हुडको के प्रतिनिधि ने सीएसआर के तहत कुछ आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत/ नवीन निर्माण का कार्य करवाये जाने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये गए।