श्री राजराजेश्वर महादेव जी के सावन के पवित्र माह में श्री राजराजेश्वर महादेव की नोटो की मालाओं एव फूलों से दरबार सजा 551दीपो से महाआरती हुई
सांगानेर में स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर झूठन की बावड़ी उत्तम टॉवर के पास सीटीएस बस स्टैंड पर श्री राजराजेश्वर महादेव भक्तों द्वारा नोटो की मालाओं एवं फूलों से भव्य की झांकी सजी इस अवसर पर महिला पुरुषों ने 551 दीपो से महाआरती उतारी जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया
(Visited 45 times, 7 visits today)