मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र की हालत खराब मानसरोवर का मामला

Listen to this article

17 जुलाई 2025 मानसरोवर में अव्यवस्थाओं का खेल : व्यापारी, नागरिक, मरीज, विद्यार्थियों हर वर्ग सीवर लाइन जाम होने से जलभराव, बदबू, मौसमी बीमारी जैसी अनेकों समस्याओं का सामना करने पर हो रहा मजबूर मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद नहीं मिल रही है राहत 7 दिनों से सीवर लाइन जाम पड़ी है, 500 मीटर तक सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, हॉस्पिटल में आने वाले मरीज हो या मेडिकल शॉप पर दवाई लेने वाले उपभोक्ता सभी को करना पड़ रहा अव्यवस्थाओं का सामना – अभिषेक जैन बिट्टू
जयपुर। राजधानी का सांगानेर विधानसभा क्षेत्र जो राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वयं का विधानसभा क्षेत्र है उसके बावजूद इस क्षेत्र की जनता को ना केवल सड़कों में बड़े बड़े गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि नगर निगम की अव्यवस्थाओं तक का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में मानसरोवर के किरण पथ स्थित सेक्टर 3 शॉपिंग सेंटर के व्यायारियों सहित स्थानीय नागरिक एकत्रित हुए ओर नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीचंद कटारा को ज्ञापन भी दिया ना बदबू से राहत मिली, ना कीचड़ से और ना ही पानी से राहत मिली। जबकि उपायुक्त स्वयं बुधवार शाम 4 बजे मौका मुआवना करके गए थे उसके बावजूद स्थानीय नागरिकों को राहत नहीं मिली।
स्थानीय नागरिक अभिषेक जैन बिट्टू और व्यवसायी मुकेश सेनी ने कहा कि मानसरोवर क्षेत्र में सीवर लाइन बहुत बड़ी समस्या है, लगभग 40 वर्ष हो गए है मानसरोवर को बसे हुए तब से लेकर अब तक सीवर लाइन बदली तक नहीं गई है, 40 वर्ष पूर्व की आबादी के अनुसार बनी सीवर लाइन आज की आबादी का भार नहीं उठा पा रही है साथ ही मानसरोवर क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठान भी बहुत हो गए है जिनका सारा कचरा भी उन्हीं सीवर लाइन में जा रहा है जिसके चलते आय दिन सीवर लाइन जाम हो जाती है, अभी 4 महीने पूर्व भी यही स्थिति बनी थी तब स्वयं उपायुक्त ने कहा था कि नई लाइन पर चर्चा चल रही है जल्द ही क्षेत्र वासियों को राहत मिल जाएगी। क्योंकि 40 वर्षों से जिन सीवर लाइन को रखरखाव तक नहीं हुआ है वह अंदर ही अंदर पूरी तरह से टूट चुकी है खोखली हो चुकी है यही कारण है कि 2 लाख से अधिक आबादी वाला अकेला मानसरोवर हर रोज सीवर लाइन लीकेज की बदबुओ का सामना कर रहा है। समस्या बरसाती दौर जिसके चलते फैल सकता है डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियां मानसरोवर में सीवर लाइन लीकेज अब आम बात है किंतु सबसे बड़ी समस्या बरसात का दौर है जो अगले दो-ढाई महीनों तक रहेगा, इसी मौसम में मौसमी बीमारियों सहित चिकगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी घातक मौसमी बीमारियां फैलने का डर लगा रहता है। किरण पथ क्षेत्र में एक सरकारी डिस्पेंसरी, एक 300 बेड का निजी हॉस्पिटल, 2 निजी स्कूल और उसमें पढ़ने वाले लगभग 2 हजार बच्चे, हॉस्पिटल में आने वाले मरीज और 10 मेडिकल स्टोर जिन पर प्रतिदिन हजारों नागरिक दवाई लेने आते है और 2 ई मित्र कियोस्क जिन पर भी बड़ी संख्या में लोग आते है। किंतु दुर्गन्धित जल भराव के कारण सड़क के दोनों और 500-500 मीटर तक पानी भरने के कारण सभी को आने-जाने बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लीकेज होने के चलते सड़क पर दिन 15 से 20 बार जाम का और सामना करना पड़ता है।निगम टैक्स वसूलने के तुरंत कार्यवाही करता है किंतु समाधान पर ठेंगा दिखाता है अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि नगर निगम आए दिन नए-नए टैक्स वसूले कि योजना आए दिन बनाता है और वसूली के लिए तत्काल कार्यवाही करता है, किंतु जिस मतलब से टैक्स वसूला जा रहा है उसके समाधान की बात आती है तो ठेंगा दिखा देता है। सेक्टर 3 किरण पथ पर एक सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है 40 वर्ष हो गए बने हुए को किंतु उसके बाद से आज तक ना रखरखाव हुआ, ना ही व्यवस्था की गई जबकि हर साल यूडी टैक्स जमा करवाने का नोटिस समय से पहले मिल जाता है, सफाई की बात है तो आजतक निगम की ओर सेंटर पर झाड़ू तक नहीं लगी है यहां के व्यापारियों ने निजी सफाई कर्मी रखा हुआ है उसके बावजूद अभी दुकानों पर सफाई शुल्क वसूलने के लिए क्यूआर कोड चिपकवा दिए गए जिसे भी डेढ़ महीना हो गया किंतु आज भी सफाई का कोई ना नहीं लेता।

(Visited 14 times, 6 visits today)