केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर

Listen to this article

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन में संबोधन के महत्वपूर्ण बिंदु बूथ सम्मेलन में के लक्ष्मण,अरुण सिंह, सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, वसुंधरा राजे,गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, अलका गुर्जर इत्यादि पदाधिकारी, जोधपुर संभाग के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित जोधपुर संभाग के 9 हजार से अधिक बूथों के 25 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, अमित शाह ने कहा, आपका यह उत्साह और जोश 2023 में तीन चौथाई बहुमत की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएगा और 2024 में नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा मुझे मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान पर भरोसा है दो तिहाई बहुमत की भाजपा सरकार बनाओगे 2023 में, मोदी जी के हाथ मजबूत करोगे, कमल फूल की सरकार बनाओगे अमित शाह सरकारें बनती हैं कार्यकर्ताओं के जोश, जज्बे और परिश्रम से, इतनी गर्मी में जोधपुर संभाग के 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता बैठे हैं, यह बताता है कि यहां 2023 में भाजपा सरकार बनने जा रही है अमित शाह कार्यकर्ता सशक्त बूथ बनाता है, सशक्त मंडल बनाता है और वही चुनाव जिताता है, राजस्थान के 52 हजार बूथों में से 47 हजार बूथों तक बूथ कार्यकर्ता के फोटो के साथ का रजिस्टर हमारे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जी ने कर दिखाया है, इसके लिए उनको और समस्त टीम भाजपा राजस्थान को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं अमित शाह 10 सितम्बर, 2022l
जोधपुर के दशहरा मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि,मंच पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां जी, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे , राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जी, उप नेता राजेंद्र राठौड़ , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , सांसद पीपी चौधरी, देव भाई पटेल , श्री सी पी जोशी , राजेंद्र गहलोत , ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण जी, और इन सब के बीच में बैठा हुआ पूरा राजस्थान भाजपा का पूरा नेतृत्व और आज इस मारवाड़ की भूमि पर हर गांव से इस तपते सूरज के नीचे इतनी गर्मी में आए हुए मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कारl मित्रों मैं यहां आने से पहले कम से कम 10 बार हमारे सतीश पूनिया जी से नाराजगी व्यक्त किया था, इतनी धूप में दोपहर 2ः00 बजे आपने क्यों बूथ सम्मेलन कार्यकर्ता संगम रखा, शाम को 4 बजे नहीं रख सकते थे क्या, सुबह नहीं रख सकते थे क्या, मगर आज यहां पर एक भी कुर्सी खाली नहीं है, लगभग 25 हजार से अधिक लोग बैठे हैं यहां पर, मैं मारवाड़ की वीरभूमि के सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा राजस्थान और देश के प्रति जो आपका प्यार है उसको हाथ जोड़कर मैं प्रणाम करता हूं, सतीश पूनिया और राजस्थान के कार्यकर्ताओं का एक दूसरे के प्रति विश्वास और प्यार एवं संगठन की मजबूती के लिए किये जा रहे परिश्रम के लिए बधाई देता हूं, जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व उनकी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अपार समर्थन के साथ दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा हैl माताओं बहनों यह मारवाड़ की भूमि, वीर दुर्गादास राठौड जी की भूमि, दुर्गादास राठौड़ जी की वीरता के चर्चे ना केवल राजस्थान, कश्मीर से कन्याकुमारी पूरे देशभर में है, जिस व्यक्ति ने पूरा जीवन मुगलों के शासन के सामने, अन्याय के सामने, धोखे के सामने लड़ने को बिता दिया और अंत में शस्त्र लेकर शिप्रा के तट पर अपने प्राण त्यागे, ऐसे वीर दुर्गादास जी को मैं प्रणाम करता हूंl मित्रों आज मैं सुबह ही तनोट मां के तीर्थ स्थान जहां मोदी जी ने 19 करोड़ के खर्चे से एक बहुत बड़ा यात्रा धाम बनाने का निर्णय किया है, उसका भूमि पूजन करके आया हूं, यह मानें 1965 और 1971 के युद्ध में हमारी पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित किया है, आज भी 43 डिग्री टेंपरेचर में हमारा जवान मां को प्रणाम करके सीमा पर खड़ा रहता है , तो हमारे दुश्मनों के दांत खट्टे कर कर ही वापस आता हैlमोदी ने 19 करोड खर्च कर वहां पर बहुत बड़ा एक यात्रा धाम बनाने निर्णय किया है, मैं पूरे राजस्थान और मारवाड़ की जनता की ओर से मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं, मित्रों यह वही भूमि है जहां 1998 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पोकरण विस्फोट कर भारत को अणु महाशक्तियों में शामिल करने का काम किया हैlयही भूमि है जिसने जब कभी भी चाहे मुगलों के सामने लड़ना हो, पाकिस्तान के सामने लड़ना हो, पीछे मुड़कर नहीं देखा, मित्रों आज जब मैं यहां आया हूं तब राजस्थान भाजपा को जनसंघ के समय से मजबूत करने वाले भैरों सिंह शेखावत जी, सुंदर सिंह भंडारी जी, आचार्य राज किशोर जी, ललित किशोर चतुर्वेदी जी, भंवरलाल शर्मा जी, रामदास अग्रवाल जी, रघुवीर सिंह कौशल जी, मदन लाल सैनी जी को याद करता हूं, हमारे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत जी को भी प्रणाम करना चाहता हूं, यही वह लोग थे जिन्होंने राजस्थान को बदलने का काम किया। माताओं, भाइयों बहनों, जिस प्रकार की कांग्रेस सरकार चल रही है राजस्थान में उस सरकार ने राजस्थान को विकास की दौड़ में मीलों तक पीछे छोड़ने का काम किया है, मैं गहलोत सरकार की बाद में बात करता हूं, जब जब भाजपा की सरकार पहले भैरों सिंह जी की आई, काम के बदले अनाज योजना लेकर आए, राज्यभर से चुंगी समाप्त कर दी, नगर निकाय के पंचायत के चुनाव में माताओं और बहनों को आरक्षण दिया, और जिला पंचायत और तहसील, पंचायत में दलीय चुनाव लड़ने का सुधार किया, भैरों सिंह जी ने राजस्थान के विकास के लिए काम किया है, फिर वसुंधरा जी को मौका दिया, जिनके शासन में 3 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था भामाशाह की योजना कर की, 5 रुपये में नाश्ता, और 8 रुपये में भोजन दिया, टोल टैक्स मुक्ति दी, किसानों को बिजली बिल में सब्सिडी, और जल स्वावलंबन अभियान भी शुरू कियाl ढेर सारे कामों से उन्होंने राजस्थान को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।मित्रों आज मैं यहां आया हूं तब आप लोगों को कहने आया हूं अभी देश के दो राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, दोनों का चुनाव 2023 में है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सरकार होती है तो क्या बचेगा, कांग्रेस जीरो, तुम मारवाड़ के कार्यकर्ताओं और भाइयों और बहनों 2023 में भगवा झंडा घर-घर लाओगे, यह मुझे पूर्ण विश्वास हैl मित्रों सरकारें बनती हैं, कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे से, मैं आज फिर से कहना चाहता हूं इतनी गर्मी में जोधपुर संभाग के 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक बैठे हैं, वही बताता है यहां 2023 में भाजपा सरकार बनने जा रही है, कार्यकर्ता सशक्त बूथ बनाता है, कार्यकर्ता सशक्त मंडल बनाता है, और वही चुनाव जिताता है, मित्रों राजस्थान के 52 हजार बूथों में से 47 हजार बूथों तक बूथ कार्यकर्ता के फोटो के साथ का रजिस्टर हमारे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जी ने कर दिखाया है, इसके लिए उनको और समस्त टीम भाजपा राजस्थान को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। मित्रों अब यह राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं, विदेशी जर्सी पहनकर, विदेशी टीशर्ट पहनकर, भारत जोड़ने निकले हैं, मैं उनको और कांग्रेसियों को उनका संसद का एक भाषण का वाक्य याद कराता हूं, भारत राष्ट्र है ही नहीं, अरे राहुल बाबा किस किताब में पढ़े हो, यह तो वह राष्ट्र है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सर कटवाकर भूमि को लाल करने का काम किया, यह तो वह राष्ट्र है जहां हजारों बहनों ने जोहर कर अपने आपको सम्मान के लिए देश के लिए जिंदा आग में झोंक दिया, यह राहुल बाबा भारत जोड़ने निकले हैं, मुझे लगता है उनको भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है, और अशोक गहलोत जी जोधपुर के ही हैं, मैं उनके गांव में आकर बोलता हूं गहलोत जी ध्यान से सुनिएगा, आपकी वादे याद कराने आया हूं, 2018 में राहुल बाबा के साथ वादे किए थे, 5 साल होने को आए भारतीय जनता पार्टी आपसे हिसाब मांगती है, क्या हुआ किसानों का 10 दिन के अंदर ऋण माफ करने का, मुझे बताओ भैया किसानों का ऋण माफ हुआ कि नहीं, गहलोत से हिसाब मांगोगे मित्रों उन्होंने कहा था
3500 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे, यह युवा खड़े हैं किसी को मिलता है क्या,
मित्रों 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे, गहलोत जी 10 प्रतिशत की सूची तो दिखा दो जरा, आप नहीं दे सकते, पिछली भाजपा सरकार में बेरोजगारी की दर 5.4 प्रतिशत थी, गहलोत सरकार ने बढ़ाकर 32 प्रतिशत बढ़ाने का काम किया है l मित्र मोदी ने अभी डीजल पेट्रोल पर टैक्स कम किया, भाजपा की जहां-जहां सरकारें थी सभी राज्य सरकारों ने वैट कम करने का काम करा, मगर गहलोत जी ने नहीं किया, आज देश में सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल कहीं मिलता है तो राजस्थान के अंदर मिलता है, मारवाड़ वालों हिसाब मांगोगे या नहीं गहलोत से, सबसे महंगी बिजली देश में कहीं मिलती है तो यह मेरे राजस्थान के अंदर मिलती है, अरे उखाड़ कर फेंक दो गहलोत सरकार को, हम आकर टैक्स भी कम करेंगे और बिजली के दाम भी कम करेंगे, मित्रों गहलोत सरकार विकास का काम नहीं कर सकती, रोड रास्ता नहीं बना सकती, बिजली के कारखाने नहीं लगा सकती, किसानों को बिजली नहीं मुहैया करा सकती, युवा को रोजगार नहीं दिला सकती, वह कर सकती है तो वोट बैंक की राजनीति कर सकती है, तुष्टीकरण की राजनीति कर सकती है, मुझे बताओ भैया हमारे भाई कन्हैयालाल दर्जी मारा गया, निर्ममता के साथ मारा गया यह सहन कर लेंगे क्या आपl करौली की हिंसा को सहन कर लेंगे, हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाना सहन करेंगे, रामनवमी की शोभायात्रा ना निकालना सहन कर लेंगे, विजयादशमी के पद संचलन को रोकना सहन करेंगे, अलवर में 300 साल पुराने मंदिर तोड़ना सहन करोगे क्या, छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़, नोहर, मेवात, मालपुरा और जयपुर में सुनियोजित दंगे, यह कांग्रेस सरकार ने कराया है, मैं तो गहलोत को इतना कहना चाहता हूं कि अगर संभलता नहीं है, तो पहले छोड़ दीजिए, राजस्थान की जनता भाजपा को लाने के लिए तैयार हैl मित्रों जिस प्रकार से झालावाड़ में कृष्णा बाल्मीकि को पीट-पीटकर मार दिया गया, महंत विजय दास जी जो भगवान श्री कृष्णा क्रीडा स्थली की पहाड़ियों में अवैध खनन बंद कराने के लिए उपवास पर बैठे थे, उनको खनन माफिया के खिलाफ आत्मदाह करना पड़ा और 15 दिन पहले आत्मदाह करने की चेतावनी देने के बावजूद भी यह भ्रष्ट गहलोत सरकार ने खनन माफिया पर कोई भी कार्यवाही नहीं की, और वह संत अपने आपको जलाने के लिए मजबूर हो गएl इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में पहले कभी सुनी हैं क्या, गहलोत सरकार का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है, और लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर ऐसा हुआ है, लॉ एंड ऑर्डर अंग्रेजी शब्द है, लेकिन उसको हिंदी में पढ़ते हैं तो वह उसकी जगह, लो और ऑर्डर करो, पैसा लो और ऑर्डर करो, किस प्रकार से काम करती है यह कांग्रेस सरकारl मित्रों महिलाओं के खिलाफ 56 प्रतिशत केस बढ़े हैं, जयपुर में महिला शिक्षक को जिंदा जला दिया गया, दौसा में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया गयाl गौ माता भी यहां राजस्थान में सुरक्षित नहीं है, और दूसरी तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार है, मोदी जी ने सिर्फ अकेले राजस्थान में ही 23 मेडिकल कॉलेज मंजूर किए, कितने रोड दिए रास्ते दिए, ट्रेनें दी, ढेर सारा काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया हैl और अभी आपने देखा होगा कोच्चि में अपने भारत में बना हुआ विक्रांत मोदी जी ने राष्ट्र को समर्पित करने का काम किया है, और नौसेना के झंडे पर इतने साल से गुलामी की जो निशानियां थी, उसको उखाड़ फेंककर शिवाजी महाराज जी के चिन्ह को प्रस्तावित करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया मित्रों मोदी ने देश को सुरक्षित किया है, विकसित किया है, देश को शिक्षित करने के लिए नई शिक्षा नीति लेकर आए हैं, 2024 में फिर से एक बार सभी की सभी सीटें राजस्थान से मोदी जी की झोली में डालनी है, यह संकल्प हम लेंl मुझे मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान पर भरोसा है फिर से एक बार दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाओगे 2023 में, मोदी के हाथ मजबूत करोगे, कमल फूल की सरकार बनाओगे, तो मेरे साथ दोनों हाथ उठाओ, और विजय की संकल्प की मुट्ठी भीचिये और प्रचंड आवाज के साथ बोलिए भारत माता की जय, वंदे मातरम।

(Visited 37 times, 1 visits today)