कल दिनांक 13-06-2025 दिन शुक्रवार को शिव कुमार नेनवानी जी अपने परिवार सहित प्राचीन सिद्धपीठ श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम पर पहुंचे व परिवार सहित भगवान झूलेलाल जी की विधिवत पूजा अर्चना करके झूलेलाल जी को चादर व माला भैंट की तत्पश्चात भोग लगाकर बाबा की आरती की गयी इसके बाद तपोभूमि मंदिर व गांव के गणमान्य बुजुर्गो द्वारा शिवकुमार नेनवानी जी व उनके परिवार का पगड़ी व माला पहनाकर मान-सम्मान किया गया पीठाधीशवर लोकेश भगत जी का कहना है कि शिवकुमार नेनवानी जी ने तपोभूमि प्रांगण मे स्थापित की गयी नवनिर्मित भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति स्थापना मे विशेष सहयोग किया है जिस कारण तपोभूमि मंदिर व गाँव के गणमान्य लोगो के द्वारा उनके परिवार का मान-सम्मान पगड़ी, दुपट्टा, माला पहनाकर व श्री राम दरबार का स्वरुप भैंट करके किया गया तपोभूमि मंदिर के सभी लोगो ने इनके द्वारा मूर्ति स्थापना मे किये गए विशेष सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया बाबा के दरबार मे इनके परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की शिवकुमार नेनवानी जी व उनके परिवार ने भी इस मान-सम्मान के लिए तपोभूमि मंदिर व गांव के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया
तपोभूमि झूलेलाल मंदिर के नेनवानी परिवार ने किया दर्शन
(Visited 95 times, 1 visits today)