जिला जयपुर पश्चिम की 02 मासूमों कोपरिवार से चंद घंटों में मिलाया
आज दिनांक 11.06.2025 को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आने वाली सवारी जो धौलपुर के निवासी थे उनके साथ एक 4 साल की नाबालिक बच्ची भी थी जो भीड़भाड़ में गुम हो गई जिसका नाम पलक था जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस थाना सिंधी कैंप एवं सदर थाने के जॉइंट ऑपरेशन कैमरा टू कैमरा पिछा कर कर नाबालिक बच्ची को दो घंटे मै रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया जाकर बच्ची को माँ को सकुशल सुपुर्द किया गया पुलिस ने राहत की सांस ली ।पुलिस थाना झोटवाड़ा: 4 घंटे में 3 साल के अबोध बच्चे को दस्तयाब, मासूम बच्चा घर से दुकान पर ice cream लाने के लिए निकला था । रास्ता भटकने पर घर से करीब 4 किमी चला गया था जिसे पुलिस ने CCTV फुटेज से , आसपास से समस्त होटल ढाबों को चेक किया । करीब दस टीमों का गठन हुआ तब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जयपुर पश्चिम पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, परिजनों ने जताया आभार नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में जयपुर पुलिस ने पेश की मिसाल।
जिला जयपुर पश्चिम की 02 मासूमों को परिवार से चंद घंटों में मिलाया
(Visited 21 times, 1 visits today)