तिरंगा यात्रा में सिंध को हिंद में शामिल करने की उठी मांग

Listen to this article

जय हिंद तिरंगा सभा,सांकेतिक यात्रा के साथ सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की मांग
जयपुर 25 मई 2025 भारतीय सेना के अदम्य साहस , पराक्रम से पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए *ऑपरेशन सिंदूर* की सफलता को सैल्यूट करने के लिए , समाज के बीच राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन के सहयोग से दंडित करने की कार्यवाही करने के लिए *तिरंगा सभा व सांकेतिक यात्रा के साथ सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की मांग का आयोजन संयुक्त विकास समिति एवं प्रबुद्धजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारत माता की जय , वंदे मातरम , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , सिंध प्रांत को भारत में शामिल करो , सिंध प्रांत में अत्याचार बंद करो ,जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की , एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव सहित राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत जोशीले नारे लगाए गए।
श्री झूले लाल सेवा समिति संगठन सचिव विकास सुखलानी ने बताया कि गणपति प्लाजा, एम आई रोड पर रविवार 25 मई 2025 दिन में 10.30 बजे तिरंगा सभा का आयोजन किया गया।
समाजसेवी सुनील ने बताया कि इस अवसर पर चेटीचंड सिंधी मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण पुरुसवानी , भाई भागचंद समाजसेवी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर भारतीय सेनाओं को सैल्यूट किया साथ ही सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की मांग पुरजोर शब्दों में उठाई।

(Visited 11 times, 1 visits today)