समाज में संस्कार राष्ट्रीयसेवीका के कार्य प्रशंनीय है

Listen to this article

राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रान्त द्वारा संचालित प्रवेश शिक्षा वर्ग एवं घोष वर्ग 2025 का अवलोकन आज लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा किया गया ।
महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति द्वारा समाज मे संस्कार, राष्ट्रभक्ति और नारी सशक्तिकरण की दिशा मे किये जा रहे कार्य प्रशंनीय है। शिविर मे बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है जिससे वे समाज और राष्ट्र के उत्थान मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।इस अवसर पर महिला इकाई द्वारा समिति की गतिविधियों, स्वयंसेविकाओं के प्रशिक्षण, घोष अभ्यास और संस्कार आधारित शिक्षण पद्धति को निकट से देखा गया और महिला इकाई की ओर से वर्ग मे भाग ले रही सेविकाओ का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रान्त संयुक्त महासचिव श्रीमती बिन्दू जैन, प्रान्त सचिव श्रीमती मीनू दुगड, महिला इकाई सचिव श्रीमती कंचन लोहिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती इन्दु चौपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निधिसिह, मीनाक्षी हर्ष, सदस्य श्रीमती अरूणा राठी, श्रीमती जया सोलकी, श्रीमती प्रेमवती महावर इत्यादि उपस्थित रहे।
सादर।

(Visited 11 times, 1 visits today)