जयपुर यातायात पुलिस को स्मार्ट बनाया गया

Listen to this article

जयपुर यातायात पुलिस को ध्येय शहर के यातायात को सरल एवं सुगम बनाए रखना यातायात पुलिस को हैण्डहैल्ड स्पीड लेजर गन युक्त 4 मोटरसाईकलें, 5 हॉवरबोर्ड स्कूटर, 50 बैरीकेड्स,1000 सन-ग्लासेज,100 रिफ्लेक्टिव जॉकिट उपलब्ध कराये गये जयपुर 14 मई। पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि किसी भी शहर में जाते हैं तो पुलिस का चेहरा सर्वप्रथम ट्रैफिक पुलिस कर्मी के रूप में नजर आता है, और आज आपका चेहरा और स्मार्ट बनाया गया है। जयपुर यातायात पुलिस को स्मार्ट बनाया गया है। जिससे आपको धूप में ट्रैफिक रेगुलेट करने में और सुविधाजनक होगा। उन्होने कहा कि यातायात पुलिस का ध्येय केवल यातायात को सुगम एवं सरल बनाना होना चाहिए।पिछले कुछ समय में जयपुर शहर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति सहित कई वीआईपी विजिट के दौरान ट्रैफिक पुलिस के बंदोबस्त की सराहना की गई एवं हाल ही में विद्याधर नगर में आयोजित बड़ी कथा की सफलता ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मेहनत एवं लगन रही है।
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को धूप से आंखों के बचाव हेतु सन-ग्लासेज वितरित किये गये एवं निर्धारित गति से तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरूद्व ऑनलाईन कार्यवाही हेतु हैण्डहैल्ड स्पीड लेजर गन युक्त 4 मोटरसाईकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस को पेट्रोलिंग हेतु 5 हॉवरबोर्ड स्कूटर उपलब्ध कराये गये इनके द्वारा शहर के मॉल्स, मुख्य मार्गो पर यातायात संचालन में सुविधा होगी। आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु शहर के चौराहों,तिराहो पर तैनात यातायात कर्मियों को कड़ी धूप एवं हीटवेव के दौरान ऑखों की सुरक्षा हेतु सन-ग्लासेज एवं होमगार्ड हेतु रात्रि में यातायात संचालन के दौरान सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टिव जॉकिट वितरित किये गये। पंजाब नेशनल बैक के प्रतिनिधियों द्वारा स्वप्रेरणा से सीएसआर एक्टिविटी के तहत यातायात पुलिस जयपुर को सन-ग्लासेज, आईरन बैरीकेड्स उपलब्ध कराये गये है। शहर के चौराहों,तिराहो मुख्य मार्गों पर अस्थायी आईरन बेरिकेड्स लगाये जाकर यातायात व्यव्स्थित किया जाता है। पुलिस उपायुक्त यातायात श्री शहीन सी. ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैक द्वारा 50 बैरीकेड्स एवं 1000 सन-ग्लासेज, आवास फाउण्डेशन द्वारा 100 रिफ्लेक्टिव जॉकिट उपलब्ध कराये गये है।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्री योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री शहीन सी., अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रानू शर्मा सहित पंजाब नेशनल बैक के जीजेडएम श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एजीएम श्री भूपेश ओला, डिफेन्स एडवाईजर श्री सुधांशु शर्मा एवं डॉ मुकेश कुमार वर्मा उपस्थित थे।

(Visited 11 times, 1 visits today)