राष्ट्रगान के सम्मान में सिंध प्रांत हिंदुस्तान में मातृदिवस पर सनातनियों की मांग जयपुर 11 मई 2025 सनातनियों ने मातृदिवस के पावन दिवस पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए श्री यंत्रेश्वर महादेव मंदिर एम आई रोड जयपुर पर प्रदर्शन कर सिंध प्रांत में लंबे अरसे से हिन्दू सनातनियों पर निरंतर हो रहे पाशविक अत्याचार , कन्याओं का अपहरण कर धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करना , नहीं करने पर बेधड़क हत्या करने तक के मामले लगातार हो रहे हैं। इसके विरोध में एवं *राष्ट्रगान* के सम्मान में सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की मांग उठाई।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि सनातनियों ने राष्ट्रगान के सम्मान में सिंध प्रांत हिंदुस्तान में , एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की ,जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव , भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारे लगाए । उक्त विषय पर श्री नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री , अमित शाह गृहमंत्री , राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन ई मेल द्वारा प्रेषित किए जाएंगे ।
सुनील ने बताया कि इस अवसर पर
उपस्थित गणमान्य लोगों ने सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की पुरजोर मांग उठाई
राष्ट्रीय गान के सम्मान में सिंध प्रांत हिंदुस्तान में
(Visited 95 times, 1 visits today)