सिंधियत पर टीवी चैनल द्वारा प्रश्नोत्तरी।

Listen to this article

सिंधियत पर टी वी चैनल द्वारा प्रश्नोत्तरी, नृत्य, भगत , छैज व गीत संगीत का कार्यक्रम रविवार 11 मई 2025 श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में First India TV चैनल द्वारा सिंधी सभ्यता संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन रविवार 11 मई 2025 को सायं 5.15 से 9.00 बजे तक किया जाएगा।अमरापुर दरबार के पूजनीय संत श्रीमान मोनूरामजी साईं आशीष वचन देंगे। कार्यक्रम में मुख्यत: श्री झूलेलाल भगवान, स्वामी टेऊॅंराम महाराज, साध पुरसनाराम साहिब, संत कंवरराम,शहीद हेमू कालानी, सिंधी साध, संत- महत्मा, महापुरुष, सिंधी रीति-रिवाज, सिंधी पोशाक व वेषभूषा, सिंधी व्यंजन और सिन्धी त्यौहारों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे सही उत्तर बताने वाले को हाथों-हाथ पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसके अलावा सिंधी भगत, नृत्य, छेज, गीत संगीत की प्रस्तुतियां भी कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। सिंधी वेशभूषा में आने वालो को भी पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अपने निशुल्क पास शंकरलाल आसनानी 9462083970
प्रकाश टहलानी, हेमनदास मुर्जानी, प्रकाश थावनी, प्रिया नानकानी, हेमा मंशानी, ऋतु परमानी, पदमा हेमनानीं व पूजा चंदवानी से निर्धारित संख्या पूर्ण होने तक प्राप्त कर सकते है कार्यक्रम में प्रवेश भी निर्धारित संख्या पूर्ण होने तक दिया जाएगा
अतः समय पर प्रवेश ले लें
निशुल्क पास प्रवेश-पत्र की लाटरी निकालकर *विजेताओं को पुरस्कार एवं चेटीचंड महोत्सव पर मंदिर में जेनेऊ धारणकर्ता व पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत लेने वाले ड्रेस में आने वालो को गिफ्ट दिए जाएंगे।शंकर आसनानी (अध्यक्ष)
हरीश वेजनानी (मुख्य सलाहकार)
नारूमल माणी (उपाध्यक्ष)
भगवानदास वेजनानी (महासचिव)
कमलेश आसुदानी (सचिव)
प्रकाश टहलानी (कोषाध्यक्ष)
किशन रामचंदानी (आडिटर)
बंसी लाल रामचंदानी (वित्त सचिव)
समस्त पधाधिकारी, सदस्य, सेवादारी व मातृशक्ति अमरलाल साहिब मंडल सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर
9462083970

(Visited 24 times, 1 visits today)