मालवीय नगर सेक्टर 11 अमृत ग्रुप के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमें 5 दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें नित्य सुबह शाम पूजा अर्चना भजन इत्यादि नियमित रूप से किए गए जानकारी देते हुए समाज सेवी राजन सरदार ने बताया सेक्टर 11 में कल गणेश विसर्जन किया गया व साथ ही कार्यक्रम में ओमप्रकाश जादोन,मनोज मंगतानी,जीतु,विक्की,मलिंगा,लक्की,ध्रुव,नीरज,पीयूष,यश,दीनु व समस्त अमृत ग्रुप उपस्थित रहा।
(Visited 51 times, 1 visits today)