देवनानी ने अमर शहीद हेमू कालाणी को किया नमन अमर शहीद हेमू कालाणी की वीर गाथाएं भावी पीढ़ियों को देश प्रेम के लिए प्रेरित करती रहेगी जयपुर, 23 मार्च। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने माँ भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना जीवन होम कर देने वाले महान क्रांतिकारी, अमर हुतात्मा हेमू कालाणी जी की जयंती पर नमन किया है। देवनानी ने कहा है कि अमर शहीद श्री हेमू कालाणी की वीरता की गौरवगाथा सदैव देश की भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी। देवनानी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने की कोई उम्र नहीं होती, हेमू कालाणी इसका जीवंत उदाहरण हैं। देवनानी ने कहा कि बीस वर्ष से भी कम आयु में अमर शहीद कालाणी ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारी संघर्ष छेड़ा और हथियारों से भरी अंग्रेजी ट्रेन रोकने के प्रयास में वे गिरफ्तार भी हुए। देवनानी ने कहा कि अंग्रेजों की घोर यातनाएं भी उनका हौसला न तोड़ सकीं और वे फांसी के फंदे को हंसते-हंसते चूमकर अमर हो गए।
अध्यक्ष देवनानी ने किया अमर शहीद हेमू कालाणी को नमन
(Visited 25 times, 1 visits today)