नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार करौली 30 अगस्त। थाना सूरौठ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी भूर सिंह उर्फ भूरा माली पुत्र रामखिलाड़ी (35) निवासी जहानाबाद थाना सदर हिंडौन को जयपुर के दुर्गापुरा बस स्टैंड से दस्तयाब पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि आरोपी युवक भूर सिंह के विरुद्ध पीड़ित के परिजनों द्वारा गत वर्ष थाना सुरोठ पर नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट दी गई थी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश थाना क्षेत्र के अलावा जिला करौली भरतपुर धौलपुर जयपुर दौसा कोटा झालावाड़ सवाई माधोपुर इत्यादि जगह की गई। लेकिन गिरफ्तारी के डर से अन्य राज्यों में रहकर मजदूरी करता रहा। महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों में रहकर फरारी काटी गई।
बार-बार जगह बदलने से आरोपी को गिरफ्तार करने में परेशानी रही। इसी दौरान सोमवार को आधुनिक तकनीकी की मदद से आरोपी के जयपुर में होने की लोकेशन आई। इस पर थानाधिकारी सैयद शरीफ अली के नेतृत्व में एक टीम जयपुर रवाना की गई। जहां टीम ने हर संभावित स्थानों पर तलाश कर दुर्गापुरा बस स्टैंड से आरोपी को दस्तयाब कर सीओ हिंडौन सिटी के समक्ष पेश किया। पूछताछ के बाद आरोपी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपी गिरफ्तार
(Visited 7 times, 1 visits today)