समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी जित की ओर अग्रसर
जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर अध्यक्ष पद हेतु चुनाव 19 जनवरी को होंगे संपन्न आपको बता दें कि इसमें तीन प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें सबसे प्रबल और जीत की ओर अग्रसर हैं दौलत त्रिलोकानी आपको बता दें की दौलत पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में जुड़े हुए हैं इसी कारण समाज की पहली पसंद बताये जा रहे हैं दौलत त्रिलोकानी दौलत को जयपुर की अनेकों पंचायतों का मिला हुआ है समर्थन एवं साथ ही दौलत की जयपुर शहर में एक अलग ही पहचान है जिससे कि इस चुनाव में जितना उनके लिए बहुत ही आसान है सबका साथ सबका विकास के नारे को आगे लेकर बढ़ते हुए जीत की ओर अग्रसर हैं दौलत त्रिलोकानी उन्होंने कहा है कि अगर मैं अध्यक्ष चुनके आता हूं तो सबको साथ लेकर चलूंगा और साथ ही ऐतिहासिक मिलकर लगाएंगे भगवान श्री झूलेलाल जी का चेटीचंड मेला अपने वोटरों से अपील करते हुए दौलत ने कहा है कि अधिक से अधिक करें मतदान करके मुझे भारी मतों से विजई बनाएं
समाज सेवी दोलत त्रिलोकानी जीत की और अग्रसर।
(Visited 153 times, 1 visits today)