यूपीएचसी देवी नगर में लगेगा 10 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट : गोपाल शर्मा विधायक शर्मा बोले- आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनेगा यूपीएचसी देवी नगर जयपुर। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सोमवार को देवी नगर के लक्ष्मण पथ पर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) का दौरा किया। विधायक शर्मा ने वहां मौजूद मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद विधायक शर्मा ने यूपीएचसी के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल नायर के साथ पूरे स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
विधायक शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा की और स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श बनाने के लिए पर्याप्त आवश्यक संसाधन दिलाने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही विधायक शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए परिसर में 10 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की। इसके लिए विधायक कोष से 7 लाख₹ रुपए की त्वरित अनुशंसा की। साथ ही आदर्श स्वास्थ्य केंद्र की सभी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए जरूरी कदम उठाने के आश्वस्त किया। इस घोषणा डॉ अनिल नायर और देवी नगर वासियों ने विधायक गोपाल शर्मा का आभार जताया।
इस अवसर पर पार्षद पवन शर्मा नटराज, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखावत , परमार्थ समिति के संरक्षक आरके अग्रवाल , पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन भवानी सिंह राजावत , पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन भंवर सैनी , एडवोकेट सुनील उदेइया , सुगन सिंह शेखावत , मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह शेखावत , एडवोकेट दिनेश कुमावत , करणीलाल शर्मा , ओमप्रकाश शर्मा , श्याम विजय , अनिल वर्मा , ताराचंद धानका , गणेश , बद्री नारायण मेघवंशी, एडवोकेट अनुराग पारीक कमलेश कुमावत, आकाश डाबी, ओबीसी महामंत्री मुकेश जांगिड़ और गौरव बागड़ा भी उपस्थित रहे।
आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनेगा देवी नगर। विधायक गोपाल शर्मा
(Visited 7 times, 1 visits today)