प्रदेश मीडिया विभाग ने किया वृक्षारोपण

Listen to this article

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा प्रदेश मीडिया विभाग ने किया वृक्षारोपण और श्रमदान।सत्ता का भोग नहीं,सेवा के संकल्प के साथ काम कर रहे है प्रधानमंत्री -प्रमोद वशिष्ठ जयपुर,19 सितंबर,2024।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रदेश मीडिया विभाग द्वारा वृक्षारोपण और श्रमदान किया गया। प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ के नेतृत्व में शिप्रा पथ स्थित मोक्ष धाम में वृक्षारोपण और श्रमदान किया गया।
प्रमोद वशिष्ठ ने कहा कि सत्ता के भोग के लिए नहीं बल्कि सेवा के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ यह सेवा पखवाड़ा गांधी जयंती तक चलेगा,इसमें देश भर में समाज सेवा के अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मीडिया विभाग की प्रदेश टीम के सदस्य,मंडल पदाधिकारी,स्थानीय पार्षद,व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(Visited 17 times, 1 visits today)