भगवान श्री झूलेलाल मंदिर जवाहर लाल जयपुर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ किया गणपति विसर्जन भगवान श्री झूलेलाल जी, भगवान गणेश जी पूजा अर्चना आरती अभिषेक आदि किया गया जयपुर। अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित भगवान श्री झूलेलाल जी के भव्य मंदिर में श्री अमरपुर दरबार की पूज्य संत मंडली द्वारा पूजा, अर्चना आरती कर गणेश विसर्जन किया गया । स्थानीय पार्षद महेश कलवानी ने बताया कि शास्त्रीय विद्वान पंडितों द्वारा पूर्ण वैदिक अनुष्ठान से भगवान गणपति की पूजा अर्चना करा पालकी में विराजमान कर आरती पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व अपने प्रवचन में पूजनीय श्री अमरापुर दरबार के संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि महर्षि वेदव्यास द्वारा भगवान श्री गणेश को महाभारत लिखने के लिए कहा गया जिसे भगवान गणेश ने सहर्ष स्वीकार किया ! 10 दिवस के अंतर्गत भगवान गणेश द्वारा महाभारत लिखित में पूर्ण करी गई। जिस दिन महाभारत लिखित में पूर्ण हुई वह दिन अनंत चतुर्दशी का पावन दिवस था । इन 10 दिवस के अंतर्गत भगवान गणेश के शरीर का तापमान अत्यधिक बढ़ गया था महर्षि वेदव्यास ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया, जिससे उनके शरीर का ताप काम हुआ एवं दसवे दिन उन्हें जल में स्नान कराकर उनके ताप को शांत किया गया था। इसी पर्व को *अनंत चतुर्दशी* के रूप में मनाया जाता है एवं दसवें दिन विसर्जन किया जाता है
संतो ने किया भगवान श्री गणपति बप्पा का विसर्जन
(Visited 17 times, 1 visits today)