मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनियाँ डूबी हुई है पानी और कीचड़ में, सारे अधिकारी हैं गायब, जनता के हाल बेहाल- खाचरियावास जयपुर 8 सितंबर,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की राजधानी जयपुर मे मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर, उप मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर एवं कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र मे बरसात के बाद बहुत बुरे हालात है। यह वह तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जहां कुछ कॉलोनीयों में तो पिछले एक-एक महीने से पानी भरा हुआ है, चारों तरफ कीचड़ हो रहा है, सीवरेज बह रही है, एक एक फुट के खड्डा हो गए हैं, रोज दुर्घटनाएं हो रही है, हालात हालांकि जयपुर के आठो विधानसभा क्षेत्र के बहुत ज्यादा खराब है, कारण एक ही है कि पूरे जयपुर में जेडीए और नगर निगम के भ्रष्टाचार के कारण नालों की सफाई नहीं की गई, छोटे बड़े नाले मलवों से भरे पड़े हैं तथा उनकी सफाई नहीं की गई, जयपुर के सभी नाले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधि भी चिल्लाते रह गए लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी।
उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी फोटो छपवाने वाले नेता 8 महीने पहले जनता के बीच में जाकर बड़े-बड़े बयान देकर आए थे इस बार बरसात में पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे लेकिन उनके बयानों की हवा निकल गई। सिर्फ नालों की सफाई, सीवरेज की सफाई,आपदा प्रबंधन के लिए मिट्टी के कट्टे और तुरंत पैच वर्क का भी काम किया जाता तो इतने हालत राजधानी जयपुर के खराब नहीं होते।
खाचरियावास ने कहा कि हालत पूरे राजस्थान के खराब है मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने एक बार भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संपर्क से कटे हुए गांव और किसानो की बर्बाद हुई फसल का कोई भी हवाई सर्वेक्षण नहीं किया और कोई भी आर्थिक सहायता भी किसानों को या जिनके मकान इस बरसात में टूट गए उनको नहीं दी गई।
खाचरियावास ने कहा कि सरकार जब हालात बिगड़े हुए हैं तब बयान देती है कि जल महल में नाव चलाएंगे, नाव तो भगवान वैसे ही चला रहा है,अभी जो हालात सड़कों के बिगड़े हुए हैं उससे प्रदेश की जनता बहुत दुखी है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अधिकारी बस में बैठकर राजधानी जयपुर के हालात देखने ऐसे निकले कि अपने कपड़ों के छीटे तक नहीं लगने देते हैं,एक दौरा करके यह समझते हैं कि जयपुर का 5 घंटे का जाम खत्म हो जाएगा।अब तो और भी आश्चर्य है इन सब परेशानियों को छोड़कर मुख्यमंत्री जी जापान यात्रा पर चले गए हैं अब जयपुर सहित पूरे प्रदेश का अधिकारियों के पास बहना है, मुख्यमंत्री जी जब जापान से पैसे लाएंगे तब सड़के ठीक करके जनता की समस्याओं का समाधान होगा।
मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र की कॉलोनी कीचड़ और पानी में डूबी
(Visited 16 times, 1 visits today)