तुलसी त्रिलोकानी ने किया उत्तरी क्षेत्र के मुखीजनों से निजी संपर्क शनिवार, 27 जुलाई को सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री तुलसी त्रिलोकानी ने उत्तरी क्षेत्र के नारदपुरा, आमेर, राजहंस कॉलोनी एवं पुरानी बस्ती के आदरणीय मुखीजनों से निजी संपर्क करके सिंधी समाज की एकता और सिंधु सागर भवन के गौरव के पुनरुत्थान करने के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।उनकी इस सत्यनिष्ठा से की गई अपील पर सभी मुखी जनों ने सहमति व्यक्त करके अपना मत एवं योगदान श्री तुलसी त्रिलोकानी के पक्ष में करने का आश्वासन दिया। इस जनसम्पर्क अभियान में श्री तुलसी त्रिलोकानी जी को राजहंस कॉलोनी के अध्यक्ष चंद्र रुपाणी जी, पुरानी बस्ती के अध्यक्ष हेमंत दास मंगतानी जी आमेर के अध्यक्ष वासुदेव मंगतानी जी,नारदपुरा की अध्यक्ष बहन सुनीता विशनानी जी ने अपना पूर्ण समर्थन देकर माला व शॉल पहनाई इनके साथ जनसंपर्क में श्री पुरुषोत्तम गुलवानी ब्रह्मपुरी के अध्यक्ष, डिफेंस कॉलोनी गुर्जर घाटी के अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, जवाहर नगर सेक्टर 2 के अध्यक्ष रमेश हरपलानी ,कृष्णा नगर के अध्यक्ष भगवान मंगलानी. बल्लू भैया, हितेशआडवाणी, किशन पूजानी, दीवान रावतानी, दिलीप बच्चानी,जीतू बुलानी अशोक गोकलानी, करण अलवानी., मुखीजनों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी चुनावी रण में सबसे आगे।
(Visited 170 times, 1 visits today)