श्री अमरापुर दरबार में होम्योपैथिक कैंप लगाया गया

Listen to this article

होम्योपैथिक उपचार पद्धति सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वोत्तम श्री अमरापुर मंदिर में नि:शुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में विगत 8 माह से अधिक समय से प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले *नि:शुल्क होम्योपैथिक कैंप* के अंतर्गत काफी अधिक संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
आज शनिवार 27 जुलाई को आयोजित इस कैंप के अंतर्गत 135 प्रेमी श्रद्धालु उपचार के माध्यम से लाभान्वित हुए। लाभान्वित होने वाले भक्तो द्वारा बताया गया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति जिससे सभी प्रकार के रोगों का इलाज संभव है। इस चिकित्सा पद्धति में उपचार के अंतर्गत समय थोड़ा अधिक लगता है किंतु उपचार पूर्ण रूप से सफल होता है। इस पद्धति में उपचार में बहुत कम खर्च आता है एवं इसकी दवा से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है।संतो द्वारा कैंप का आयोजन करने वाले सभी डॉक्टर एवं परामर्शदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर आशीर्वाद दिया गया की सेवा के इस कार्य में निरंतर अपना सहयोग प्रदान करते रहे और गुरु महाराज जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।शनिवार की पावन वेला में श्री अमरापुर दरबार में पुष्पों का विशेष श्रृंगार किया गया !!चल रहे।सावन मास में मन्दिर में स्थित “श्री अमरपुरेश्वर मंदिर” में प्रतिदिन सुबह 24 मिनट भोले बाबा की बिल्व पत्र एवं गंगा जल से अभिषेक पूजा पाठ किया जा रहा है।

(Visited 39 times, 1 visits today)