आओ भोग लगाओ मेरे सतगुरु।

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर मेरे सतगुरू भोग लगाओ मेरे गुरुवर भोग लगाओ गुरु को अराधना कर 138 भिन्न व्यंजन का लगाया भोग सदगुरु टेऊंराम जन्मोत्सव जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य तपोनिष्ठ महायोगी आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के 138 वे प्रकटोत्सव के पंच दिवसीय जन्मोत्सव पर बुधवार को 138 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। संत महापुरुषों द्वारा आचार्य श्री के समक्ष आराधना कर महाप्रसाद डोडा चटनी सहित, नमकीन, मठरी, मिष्ठान , शरबत ठंडाई एवं भक्तगाणो द्वारा घरों पर निर्मित भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
उत्सव के अंतर्गत भजन संकीर्तन के साथ-साथ चालीसा का सामूहिक पाठ सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप हुआ।
जन्म जयंती पर होगा विशेष अभिषेक
गुरुवार 11 जुलाई सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर आचार्य श्री जी के जन्म के समय प्रातः कालीन 5:00 बजे गंगाजल, पंचामृत एवं विभिन्न औषधीय के जल से अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात 40 मिनट का हवन यज्ञ अनुष्ठान, नित्य नियम, प्रार्थना भजन संकीर्तन, अखंड ज्योत, श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग परायण 138 किलो महाप्रसादी लड्डू का भोग एवं बधाई एवं विशाल भंडारे आदि आयोजन होंगे!
शाम 5 से 7शाम को भजन सत्संग, चालीसा आरती ,प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण, रंगोली सजावट, दीप माला सजावट, मंदिर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।

(Visited 19 times, 1 visits today)