उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट बुधवार को विधानसभा में पेश करेंगी जयपुर, 09 जुलाई। उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी द्वारा बजट टीम-अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल एवं निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ मंगलवार को राज्य के वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अंतिम रूप देते हुए।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को प्रातः 11.00 बजे राज्य की विधानसभा में पेश किया जाएगा।
(Visited 11 times, 1 visits today)