सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस स्थापना दिवस।

Listen to this article

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आरपीए में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां जयपुर, 13 जून। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर संध्या का आरपीए परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।
इसमें लोक कलाकारों ने लोक नृत्यों और लोक गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।चरी नृत्य भवई नृत्य घूमर नृत्य कालबेलिया नृत्य आदि कार्यक्रमों को पुलिस ऑफीसर्स, जवान और प्रांगण में मौजूद गणमान्य लोगों ने खूब सराहा। मांगणियार लोक कलाकार स्वरुप खान के नगमों ने भी दर्शको का मन मोहा। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक, पुलिस इंटेलीजेंस, संजय अग्रवाल एवं महानिदेशक, पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी के अलावा पुलिस मुख्यालय, पुलिस आयुक्तालय और पुलिस अकादमी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(Visited 17 times, 1 visits today)